काश तुम सुंदर होती
दुनिया ना इतनी अंधी होती
दर्द ना इतना भीतर होता
हस्सी ना इतनी खामोश होती
शक़ ना इतना गहरा होता

काश तुम सुंदर होती
रातें ना इतनी तन्हा लगती
चाँद ना इतना फीका लगता
बातें ना इतनी अधूरी लगती
सच ना इतना कड़वा लगता

काश तुम सुंदर होती
कम-से-कम डर ना लगता चेहरो से
भागती ना यूँ आईने से
मुस्कुरा कर कुछ तो बोल ही लेती
गिरते संभलते चल तो लेती
कोई सहारा तो रहता
सुकून के शब्द जो कहता
अब बस यही सोचती रहती हो
काश मैं सुंदर होती

Comments

Popular posts from this blog

Re-writing Tu Hi Re