Posts

Showing posts from March, 2020

ग़म के नाम

Gallery में छुपी हुई तस्वीरों को छूते हुए खुद को आज पूछती हूँ कौनसी जगह दर्द होता है? और जवाब आने से पहले आंसू आते है कौनसी जगह दर्द नहीं होता ? कभी नए रिश्ते बनाते वक़्त शरीर कांपता नहीं था डर था , पर जानलेवा नहीं था पुरानी मैं , थोड़ी हलकी थी शायद   कहाँ दर्द होता है ? गलियों में , मस्जिदों में दुकानों में , रिक्शों में तस्वीरों से मुझे देखते चेहरों में खानो में , गानों में , शहरों में चित्रों में , कविताओं में काजल से भरी आँखों में जुति में , लिपस्टिक में एक दो नहीं , नो नो घरों में ट्रैन में , प्लेन में , बस में , कार में एक ख़ास साथी की पुकार में टेक्स्ट में , सैक्स्ट में , सेक्स में चहरे पर खींचती हुई झुरियों में आवाज़ों में , साज़ों में , टीवी के शो में चलें जाने के बाद के FOMO में कहाँ दर्द होता है ? वो million dollar smile वाली फोटो जिसके आंसूं सिर्फ मुझे दिखते है और वो रोती हुई सेल्फी में जिसको विटनेस ...